खुदरा बाजार में एफडीआई लाया जाए या नहीं, इस मुद्दे पर संसद में महाबहस जारी है. ये बहस बुधवार तक चलेगी और उसके बाद होगी वोटिंग. यही वोटिंग एफडीआई पर बहस में अड़चन बनी हुई थी. क्योंकि हर पार्टी का वोट साफ कर देगा कि वो एफडीआई के साथ है या खिलाफ. मंगलवार को इस महाबहस की शुरुआत प्रतिपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने की और इनका सिलसिलेवार ढंग से जवाब केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने दिया.