मध्य प्रदेश के रतलाम में एक शख्स पर उस वक्त दो दर्जन से ज्यादा लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया जब वह अपने साथियों के साथ एक दुकान पर बैठा था. हमले का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस हमले में तीन लोग घायल हो गए. वहीं पुलिस ने इस मामले में तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, हमले में घायल शख्स का नाम सुनील सूर्या है. वह आपराधिक रिकॉर्ड वाला हिस्ट्रीशीटर बदमाश है. वीडियो देखें.