मध्य प्रदेश के मंत्री जीतू पटवारी और बीजेपी सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी के बीच तू तू मैं-मैं का वीडियो वायरल हो रहा है. देवास में जिला समिति की बैठक में दोनों में जुबानी जंग होने लगी. जीतू पटवारी ने सांसद को बैठक से बाहर करने तक की धमकी दे डाली. सांसद भी बिफर गए. एक तरफ अंदर कहासुनी हो रही थी तो बाहर कांग्रेस और बीजेपी के समर्थकों का जमावड़ा एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी कर रहा था. यहां बीजेपी सांसद को काले झंडे भी दिखाए गए. वीडियो देखें.