एक मैसेज व्हाट्स ऐप पर तेजी से वायरल हो रह है जिसको टच करने से आपका मोबाइल हैंग हो सकता है. आखिर उन मैसेज का राज़ क्या है कि मंहगे से मंहगा मोबाइल भी मैसेज को टच करते ही हैंग हो जात है? इस तरह के मैसेज को बनाने के लिए के खास तरह के सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल होता है जो लाखों करोड़ो नंबर, अक्षर या फिर सिंबल को एक बहुत छोटे से दिखने वाले मैसेज में बदल देता है. ऐसे मैसेज को खोलने पर फोन के भीतर क्या होता है आप इस वीडियो को देखकर समझ सकते हैं.