राजस्थान के चूरू जिले में बीती रात भारी बवाल हुआ. पुलिस के रवैये से नाराज़ भीड़ ने पुलिस चौकी को ही फूंक डाला. जिसके बाद वहां तनाव फैला हुआ है. वाकया चुरू के शादुलपुर का है. शादुलपुर रेलवे स्टेशन पर एक धार्मिक मेला लगा था. हज़ारों श्रद्धालुओं की भीड़ थी. बताया जा रहा है कि एक नौजवान अपनी नाबालिग बहन के साथ हुए बलात्कार की शिक़ायत करने रेलवे पुलिस चौकी पहुंचा. लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज करने की बजाय फ़रियादी को मार-पीट कर भगा दिया.