नोएडा की महागुन सोसाइटी जंग के मैदान में तब्दील हो गई. नौकरानी जोहरा की तलाश में सैकड़ों की भीड़ सोसाइटी के अंदर घुस आई. कई लोगों के हाथों में डंडे भी थे. ये भीड़ सीधे उसी घर में गई जिस पर नौकरानी को बंधक बनाने का आरोप लगा था.