मशहूर बॉलीवुड एक्टर विनोद खन्ना का निधन हो गया है. गुरुदासपुर से सांसद खन्ना ने मुंबई के रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में गुरुवार सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर अंतिम सांस ली. अस्पताल ने जारी एक बयान में बताया कि 70 वर्षीय खन्ना ब्लैडर कैंसर से पीड़ित थे. बालीवुड एक्टर और उनके करीबी दोस्त कबीर बेदी ने कहा कि उन्हें इस बात पर बिल्कुल में यकीन नहीं हो रहा है कि वो नहीं रहे. मेरा दोस्त बिछड़ गया.