उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विकास दुबे के एनकाउंटर पर सवाल उठा दिए हैं. समाजवादी पार्टी के प्रमुख ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस मामले में साजिश करने में लगी हुई है, जिस तरह से समाजवादी पार्टी का नाम दिलवाया जा रहा है बीजेपी वाले चाहते हैं कि दूसरों पर आरोप थोप दिया जाए.अखिलेश यादव ने मांग करते हुए कहा कि विकास दुबे के पिछले 5 साल के फोन के रिकॉर्ड निकाले जाएं, ताकि ये सामने आ सके कि उसका किससे संबंध था. अखिलेश ने कहा कि कौन नेता उसे बचा रहे थे, कौन पुलिसवाले उसके साथ थे ये सब साफ हो जाना चाहिए. इस वीडियो में देखें उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का पूरा इंटरव्यू.