एकदिन के बिहार दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले पटना यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह में हिस्सा लिया. पटना यूनिवर्सिटी के बाद वह पटना म्यूजियम देखने पहुंचे. पटना विश्वविद्यालय शताब्दी वर्ष समारोह में शिरकत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोकामा पहुंचे. यहां उन्होंने योजनाएं लॉन्च की, जिनकी कुल लागत करीब 4000 करोड़ रुपये के करीब है. इनमें राष्ट्रीय हाईवे से जुड़े 3031 करोड़ रुपये के चार प्रोजेक्ट और 738.04 करोड़ रुपए के तीन प्रोजेक्टों का शिलान्यास शामिल है.