गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं, वैसे-वैसे राहुल गांधी के तेवर में तब्दीली भी आ रही है. बीजेपी को चौतरफा घेरने के लिए राहुल हर वो दांव आजमा रहे हैं, जो 22 साल की सत्ता को जड़ से उखाड़ सके. यह राहुल गांधी की राजनीति का नया रंग नया ढंग है. गुजरात में विकास के नारे को पूरी दुनिया में उछालने वाले प्रधानमंत्री के दावों, नारों पर राहुल गांधी भीषण वार कर रहे हैं. खास तौर पर नोटबंदी और जीएसटी के फैसले पर तो राहुल बेहद आक्रामक हैं. गुजरात के चुनावी समर में राहुल गांधी का अंदाज बिलकुल जुदा है.