गुजरात के अमरेली में बब्बर शेर की दहशत फैली हुई है. यहां एक शेर खांभा तहसील के भाड गांव में घुस आया. इसके बाद पूरे गांव में दहशत फैल गई. इस शेर ने यहां गाय के तीन बछड़ों का अपना शिकार बनाया. तस्वीरें आपके सामने हैं. जिस वक्त शेर ने घर में गाय के बछड़ों पर हमला किया. गनीमत ये रही कि उस वक्त घर में कोई इंसान मौजूद नहीं था. खबर है कि शेर ने अब तक किसी इंसान को नुकसान नहीं पहुंचाया और वो जंगल में लौट गया.