मध्यप्रदेश के बैतूल में एक शराबी ट्रक ड्राइवर की करतूत से सनसनी मच गई. नशे में धुत ये ट्रक चालक हाइवे इतनी बेतरतीब ढंग से ड्राइव कर रहा था कि आने-जाने वालों की सांस थम ही गई. ये ट्रक ऐसे लहरा कर चलता नजर आया तो ट्रक के पीछे आ रही कार में बैठे युवकों ने इसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया. शराब के नशे में धुत चालक कई किलोमीटर तक ट्रक को ऐसे ही चलता रहा और कई वाहनों से टकराते-टकराते बचा, लेकिन आखिरकार ये ट्रक हाइवे के डिवाइडर से टकरा ही गया जिसके बाद इसका टायर ब्लास्ट हो गया. शराबी ड्राइवर की करतूत से नाराज लोगों ने उसे ट्रक से उतारकर जमकर पिटाई कर दी.
A video has gone viral in which a drunk Truck driver performed dangerous stunts on Highway. In the video, the bus can be seen caught in heavy traffic on a road in Betul, Madhya Pradesh.