जैसे जैसे गुजरात चुनाव की तारीखें सामने आ रही हैं, वैसे वैसे विपक्षी दलों के बीच आरोप प्रत्यारोप की जंग तेज़ होती जा रही है, गुजरात चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच डिजिटल वॉर तो छिड़ा ही है, अब कैंपेन वार भी इसमें शामिल हो गया है. गुजरात के चुनावी रण में देखिए कांग्रेस की ओर से इस नई पेशकश को, 'धन्यवाद मोटासाहेब'. यही नाम है इस नए वीडियो का, जिसे गुजरात कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी को घेरने के लिए अपना ताजा हथियार बनाया है. सोशल मीडिया में जारी इस वीडियो में कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के वादे और केंद्र सरकार की नीतियों पर तंज कसते हुए बार बार धन्यवाद कहा है.