भारत के चंद्रयान-2 ने चांद की प्रवेश परीक्षा पास कर ली है. यानी चंद्रयान-2 चंद्रमा की कक्षा में पहुंच चुका है. ये हर हिंदुस्तानी के लिए गर्व का मौका है और अब पूरे भारत की उम्मीदें बढ़ गई हैं. सबको चंद्रयान-2 की लैंडिंग का इंतज़ार है.
Second mission of India to the Moon, Chandrayaan-2 entered the lunar orbit at 9:30 am Tuesday, bringing the country closer to accomplishing something that nobody has ever done, landing a rover near the south pole of the Moon. This is a proud moment for India. Watch video.