आज भगवान राम की भूमि राम मंदिर आंदोलन के भावी किरदारों से रूबरू होगी. अब तक अयोध्या राम मंदिर आंदोलन में वीएचपी के जिन अहम किरदारों को जानती थी, उनमें एक अशोक सिंघल दुनिया में रहे नहीं रहे और दूसरे प्रवीण तोगड़िया वीएचपी को रास नहीं आए. 54 साल बाद वीएचपी में अध्यक्ष पद के लिए पहली बाद हुए चुनाव में विश्व हिन्दू परिषद की कमान तोगड़िया के हाथों से खिसकर कर हिमाचल प्रदेश के पूर्व गवर्नर विष्णु सदाशिव कोकजे के हाथों में आ गई है. देखिए पूरा वीडियो....