वेंकैया नायडू देश के 13वें उपराष्ट्रपति बन गए हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज सुबह करीब 10 बजे उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. 5 अगस्त, 2017 को वेंकैया नायडू उपराष्ट्रपति चुनाव जीते थे. उन्होंने गोपालकृष्ण गांधी को हराया था. एनडीए ने 17 जुलाई को उन्हें अपना उम्मीदवार घोषित किया था. इसके पहले वे मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री थे. शपथ ग्रहण से पहले वेंकैया नायडू ने महात्मा गांधी, सरदार पटेल और दीन दयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि दी थी.