इंसान इस वक्त खाए तो क्या खाए, खाने के लिए कुछ भी नहीं बचा है. दूध मिलावटी है, दालों में मिलावट है. सड़े हुए पानी से सब्ज़ियां उगाई जा रही हैं. सब्ज़ियों को गंदे नालों के पानी से सींचा जा रहा है. इन नालों में मिला है घातक कैमिकल और ये कैमिकल इंसान को की जान भी ले सकता है.