बुंदेलखंड में पारा 47 डिग्री पर पहुंच रहा है और बारिश का नाम ओ निशान नहीं. रूठे मेघों को बुलाने के लिए हमीरपुर में टोटके किए जा रहे हैं. भीषण गर्मी में ग्रामीण औरतें हाथ और पैरों के बल जानवरों की तरह चल कर पानी बरसने की मिन्नत कर रही हैं.