16-17 जून को मची महा तबाही को 20 दिन से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन उत्तराखंड में अब भी कई इलाके ऐसे हैं जहां लोग राहत को तरस रहे हैं. मौसम का बिगड़ा मिजाज राहत कार्यों में मुश्किलें भी पैदा कर रहा है. उधर नदियों का उफान तो थम गया है लेकिन उनमें लाशें मिलने का सिलसिला जारी है.