उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में एक टेम्पो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में जा गिरी, जिसमें तीन लोगों की मौत हुई और नौ लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में बारिश और बादल फटने से कई इलाकों में तबाही मची है, धर्मशाला में दो लोगों की जान गई और छह लोग लापता हैं. प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है और बचाव अभियान जारी है.