रामपुर में कुछ लोग जब हेलमेट पहनकर पैदल चलने लगे तो देखने वालों की भीड़ लग गई. कांग्रेस के पूर्व नेता ने समर्थकों के साथ इसी अंदाज में पैदल मार्च किया और लोगों को नोटा के प्रति जागरूक किया. कांग्रेस के पूर्व नेता फैसल लाला ने आजम खान के बेटे के उस बयान के विरोध में मार्च निकला. जिसमें अब्दुल्लाह ने नोटा के विकल्प को खारिज करते हुए धमकी दी थी.
Former Congress leader carried out a unique march, to aware people about NOTA. People who participated in the march were wearing helmet. The march was carried out against the statement of the son of Azam Khan. Watch this video.