2002 में अमेरिका पत्रकार डेनियल पर्ल की पाकिस्तान में अगवा करने के बाद हत्या कर दी गई थी. आतंकवादियों ने डेनियल पर्ल का सिर कलम करने के बाद उसका वीडियो अमेरिका को भेजा था. जिसके बाद पाकिस्तान में पर्ल की हत्या के मुख्य आरोपी उमर सईद शेख और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया गया था. उमर सईद शेख को 2007 में फांसी की सजा सुनाई गई थी, लेकिन अब सिंध हाईकोर्ट ने डेनियल पर्ल के हत्यारों को रिहा करने का आदेश दे दिया है. कोर्ट ने उमर शेख के सिर से पर्ल की हत्या का इलजाम हटाकर उसे सिर्फ अपहरण का दोषी माना है. जिसके लिए उसे सात साल की सजा सुनाई है. ये सजा वो पहले ही काट चुका है इसलिए जेल से बाहर आ गया है. उमर सईद शेख भारत का भी मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादी है. जिसे कंधार हाईजैक कांड में छोड़ा गया था. ज़ाहिर है जेल से छूटने के बाद एक बार फिर उसे भारत में आतंकवादी साजिशों को अंजाम देने की खुली छूट मिल चुकी है. वैसे तो पाकिस्तान में आतंकवादियों का बाइज्जत बरी हो जाना कोई बड़ी बात नहीं है. लेकिन आतंकी उमर सईद शेख की रिहाई ने अमेरिका को गुस्सा दिला दिया है.
A Pakistani court has ordered the immediate release of Omar Saeed Sheikh declaring his connection with the abduction and murder of US journalist Daniel Pearl null and void, said reports on Thursday. Omar Saeed Sheikh was one of the terrorists freed by the Indian government in 1999 during the exchange of the hijacked Air India flight and its passengers. The US State Department said it is “deeply concerned” at the reports of a Pakistani court ordering the release of terrorists involved in the murder of US journalist Daniel Pearl. The terrorists are set to be released on Saturday.