भारतीय रेल खाने के बाद अब सुरक्षा को लेकर भी सवालों के घेरे में आ गई है. इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस में महिला मुसाफिर के साथ लूट का मामला सामने आया है. जिसको लेकर नई दिल्ली स्टेशन पर यात्रियों ने हंगामा किया. बताया जाता है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुछ बदमाशों ने महिला का मोबाइल और लैपटॉप चोरी कर लिया. महिला का आरोप है कि पुलिस सूचना देने के बाद भी दो घंटे देरी से पहुंची.