मराठी मुद्दा उठाकर एमएनएस ने लोकसाभा चुनाव मे शिवसेना बीजेपी को जमकर नुकसान क्या पहुंचाया लिहाजा शिवसेना अब मराठी मुद्दा वापस हथियाने पर आमादा हो गई है. इसी के चलते शिवसेना ने विधान परिषद में मराठी ना बोलने वाले विधायको को घेरा और हगामा कर दिया.