यूपी चुनाव में लखनऊ कैंट सीट से बीजेपी उम्मीदवार रीता बहुगुणा जोशी ने सुबह-सुबह वोट डाला. इस सीट पर मुलायम सिंह यादव की बहु एवं सपा उम्मीदवार अपर्णा यादव से मिल रही चुनौती के सवाल पर जोशी ने कहा, मैंने क्षेत्र में इतना विकास किया और क्षेत्र के लोगों के साथ मेरा इतना ज्यादा संपर्क है कि मैं भारी अंतर से जीतने को लेकर आश्वस्त हूं. इस चुनाव में मेरा नारा ही है, 'पहले वोट दिया नाम पर, अब वोट दो काम पर'वहीं अपर्णा यादव को जीताने की मुलायम सिंह की अपील पर वोटरों पर असर के सवाल पर जोशी कहती हैं, मुलायम जी का इस भावनात्मक अपील से ही पता चलता है कि अपर्णा यादव यह सीट हार रही हैं.बता दें कि यूपी में आज तीसरे चरण के चुनाव में 12 जिलों की 69 सीटों पर वोटिंग हो रही है, जहां सुबह से ही पोलिंग बूथों पर वोटरों की लंबी कतारें हैं.