विधानसभा में लगातार दो दिन इस पर हंगामा हुआ वहीं योगी ने अपराधियों को चेतावनी दी. आज भी योगी सदन में लॉ एंड ऑर्डर पर बोलेंगे. वहीं योगी की लगातार चेतावनी के बावजूद अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे...मथुरा में हुए डबल मर्डर पर अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई....अब से कुछ ही देर पहले डीजीपी और उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा मथुरा पहुंचे....जहां उन्होंने मतकों के परिवार वालों से मुकालात की....वहीं व्यापारियों में अब तक गुस्सा है....जिन्होंने आज हंगामा किया....कल मथुरा में बदमाशों ने चार सर्राफा व्यापारियों को गोली मारी थी...जिसमें दो की मौत हो गई...वहीं करोड़ों का सामान लेकर अपराधी फरार हो गए...मामले में अबतक 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड किए जा चुके हैं...वहीं 8 संदिग्ध हिरासत में हैं....