scorecardresearch
 
Advertisement

कानपुर: दिनदहाड़े बदमाशों ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख पर चलाई गोली

कानपुर: दिनदहाड़े बदमाशों ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख पर चलाई गोली

यूपी (UP) के कानपुर (Kanpur) में बदमाशों के हौसले किस कदर बुलंद हैं इसकी तस्वीर आप खुद ही देखिए.  तस्वीरों में आप देख सकते हैं बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाश पिस्टल निकालते हैं और दिनदहाड़े बीच बाजार एक युवक पर फायरिंग कर देते हैं. ये बदमाश (Goons) अपने ट्रैक्टर के शोरूम पर खड़े पूर्व ब्लॉक प्रमुख को अपना निशाना बनाते हैं लेकिन संयोगवश गोली उनको नहीं लगती है.  गोली (Shot) चलते ही शोरूम (Showroom) पर मौजूद लोगों में भगदड़ मच जाती है. लोग इधर उधर भागने लगते हैं.  दरअसल पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुबोध कटियार की ट्रैक्टर की एजेंसी है. वह शाम को एजेन्सी बंद करके घर जाने वाले थे. तभी बाइक सवार दो नकाबपोश वहां पहुंचे और उन्होंने उन पर दो बार फायर किया. फायरिंग के बाद दोनों बदमाश वहां से भाग जाते हैं.  दिनदहाड़े फायरिंग की यह घटना सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो गयी. पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गयी है.

Criminals in Uttar Pradesh are getting fearless day by day. The fresh incident is of Kanpur, Uttar Pradesh where few masked goons targeted former Block Pramukh. The goons open fired at the Block Pramukh. Luckily, the Block chief escaped the gun shot. Watch video.

Advertisement
Advertisement