मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को वाराणसी दौरे पर रहेंगे. अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल की 68वीं जयंती के अवसर पर पार्टी अपने शक्ति प्रदर्शन के लिये रविवार को वाराणसी के रोहनियां में जन स्वाभिमान रैली का आयोजन कर रही है. अपना दल द्वारा आयोजित इस रैली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश के कई कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे. योगी के दौर से पहले बनारस के सर्किट हाउस में खास तैयारियां की जा रही हैं. जिक कमरे में सीएम योगी ठहरेंगे वहां बेडशीट से लेकर पर्दे और कुशन से लेकर कवर सब कुछ भगवा रंग का लगाया गया है. यह दूसरा मौका है जब योगी सीएम बनने के बाद वाराणसी जा रहे हैं.