योगी सरकार ने 14 अप्रैल से यूपी को जगमग करने का एलान किया था. व्यवस्था सुधारने के वादे के तहत यूपी के नए सीएम योगी आदित्यनाथ ने वादा किया था कि बिजली के लिए तरस रहे उत्तरप्रदेश की हालत बदलेगी और जिला मुख्यालयों पर 24 घंटे, और ग्रामीण इलाकों में कम से कम 18 घंटे बिजली दी जाएगी. योगी सरकार के 100 दिन पूरे होने के मौके पर हम बिजली वाले वादे की पड़ताल कर रहे हैं.