सत्ता की सनक जब सर चढ़कर नाचती है तो कानून बेबसी के घूंट पीकर रह जाता है. अबतक यूपी के पुलिस थानों में हल्ला-हंगामा करने का आरोप सपा कार्यकर्ताओं पर लगता रहा है. लेकिन अब वहां सत्ता बीजेपी के पास है और थानों में पहुंच बीजेपी नेताओं की है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे एक बीजेपी नेता ने जबर्दस्ती अपने बेटे को पुलिस थाने से छुड़ा लिया.