यूपी में एंटी रोमियो अभियान एक बार फिर जोर पकड़ रहा है. संभल में एक मनचला एंटी रोमियो स्क्वाड के हत्थे चढ़ गया. ये युवक सरे बाजार महिला पर फब्तियां कस रहा था. तभी पीछे से आ रही पुलिस ने इसे दबोच लिया और बीच सड़क पर ही शराफत का पाठ पढ़ा दिया. युवक को सड़क पर उठक बैठक लगवाकर माफी मंगवाई गई. उधर गुस्से से भरी पीड़ित महिला ने इसे थप्पड़ भी जड़ दिए. 2017 में योगी सरकार आने के बाद यूपी में छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ जबरदस्त अभियान चलाया गया था. इससे शिकायतों में काफी कमी आने का दावा भी किया गया था.
A woman police constable, also a member of anti-Romeo squad on Tuesday caught red-handed a molester and beat him up with shoes in public for singing obscence songs and passing lewd remarks at school going girls in bithoor area of the city. The video of the incident later went viral on the social media.