सिस्टम क्या सो रहा है- सरकारें क्या इंसाफ की आवाज को अनसुना कर रही हैं? जम्मू- कश्मीर से लेकर यूपी तक क्या पुलिस आकाओं की कवच बन रही है? यूपी के उन्नाव में गैंगरेप पर बीजेपी विधायक पर हाथ डालने में पुलिस पस्त है, तो जम्मू- कश्मीर के कठुआ में रेप को लेकर इंसाफ का आक्रोश आज सडकों पर उतर आया है.