शिवाजी पार्क में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने जैसे ही शपथ ली, मुंबई के गली कूचों से लेकर महाराष्ट्र की चौहद्दी तक शिवसैनिक जश्न में डूब गए,हर शिवसैनिक बढ़ चला शिवाजी पार्क की ओर और शिवसेना भवन की ओर,मुंबई में शिवसैनिकों का उत्साह, उमंग और जश्न देखने ही लायक था. उनकी खुशियां बता रही थीं कि उनका जोश हाई है.