दिल्ली में बीती रात बेकाबू रफ्तार ने दो जगहों पर कहर बरपाया. राजधानी के साकेत इलाके में बेकाबू ऑडी कार ने एक के बाद एक तीन गाड़ियों को टक्कर मार दी. इस हादसे में दो लोग जख्मी हो गए. एक और हादसा राजघाट के पास हुआ. एक एस्सेंट कार ने वैगन आर को टक्कर मारी और उसके बाद खुद पलट गई. इस हादसे में चार लोग जख्मी हो गए.