क्या 2014 में यूथ पावर से तय होगा दिल्ली का पावर गेम? जिस तरह नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली के श्री राम कॉलेज ऑफ कामर्स में युवाओं की भागीदारी के भरोसे विकास का खाका खींचा, उससे साफ है कि 2014 के चुनावों में युवाओं के भरोसे कांग्रेस की गाड़ी को सत्ता तक पहुंचाना राहुल गाँधी के लिए आसान नहीं होगा. राहुल भी युवा कार्ड दिखा चुनावी राजनीति में उतरने की रणनीति बना रहे थे, लेकिन मोदी ने उनकी पिच पर आकर कांग्रेस की युवा राजनीति को चुनौती दे ही है.