क्या आपने कभी हल्दी की गांठ और पाउडर से बना दुर्गा पूजा का पंडाल देखा है? अगर नहीं तो ये वीडियो देखिए, जिसमें आजतक ऐसे ही एक पंडाल के बारे में बता रहा है. कोलकाता के संतोषपुर लेक पल्ली में बने इस पंडाल को तैयार करने में चार हजार किलो हल्दी की गांठों और हजार किलो हल्दी पाउडर का इस्तेमाल किया गया है.
Unique Durga Puja Pandal Made in Santoshpur lake puli Kokata which completly prepare by termeric.