'आप' विधायक राजेश गर्ग के कथित स्टिंग के बाद गुरुवार को पार्टी के अल्पसंख्यक विंग के नेता शाहिद आजाद ने कथित तौर पर केजरीवाल की आवाज का एक ऑडियो टेप जारी किया है. इस ताजा टेप में कथित केजरीवाल-शाहिद के बीच की बातचीत है. जिसमें केजरीवाल मुस्लिम-बहुल सीट पर अनिवार्य रूप से मुसलमान उम्मीदवारों को चुनावी टिकट न देने की बात कह रहे हैं.
Trouble for Kejriwal: Another audio sting surfaces