बारिश के इंतज़ार में हर तरफ़ त्राहि-त्राहि मची हुई है. इंद्र और वरुण देवता को ख़ुश करने के लिए जगह-जगह पूजा पाठ हो रहा है. आंध्र प्रदेश में तो ये काम सरकारी स्तर पर हो रहा है. मंदिरों में मॉनसून के लिए शुरू हो गया है यज्ञ और हवन.