क्या आपने ऐसा पुल देखा है जिस पर रेलगाड़ी के साथ-साथ साइकिल और मोटरसाइकिल भी चलती हो. हम वास्तुकला के किसी अजूबे की बात नहीं कर रहे. यह एक अफ़सोसनाक हक़ीकत है जिसे यूपी के गोंडा ज़िले में हज़ारों लोग हर रोज़ भुगत रहे हैं.