ट्रेन टेंडर घोटाले में सीबीआई ने लालू यादव के बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के घर से टेंडर से जुड़े कई दस्तावेज बरामद किए हैं. सूत्रों के मुताबिक छापे में सीबीआई ने तेजस्वी, सरला गुप्ता और पीके गोयल के घरों से लैपटॉप, आईपैड जब्त किए. सीबीआई को छापे में बैंकों के लॉकर्स के डिटेल्स, आरोपी कोचर बंधुओं से जुड़े कई ईमेल आईडी भी मिले. आपको बता दें कि आज पटना से लेकर दिल्ली तक 12 ठिकानों पर छापे मारे गए हैं.