सीबीआई के छापे पर लालू प्रसाद यादव ने पहली बार आजतक से कहा कि...मैने कुछ भी गलत नहीं किया...रेलवे में जो भी काम किया नियमों के तहत किया...मेरे खिलाफ ये राजनीतिक साजिश है. लालू प्रसाद ने कहा, 'मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है.सारा काम सिस्टम से हुआ है. सब कुछ एनडीए के दौर में हुआ. मैं रांची में हूं, मेरा परिवार पटना में और छापे चल रहे हैं. ये बीजेपी और आरएसएस की साजिश है.