बाघिन की सोनोग्राफी. सुनकर अजीब जरूर लगेगा लेकिन इसे अंजाम दिया मध्यप्रदेश के वन विभाग ने. 5 डॉक्टरों की टीम ने बड़ी मुश्किल से की बाघिन की सोनोग्राफी. भोपाल के वन विहार की प्रिया नाम की बाघिन बीमार है और डॉक्टरों ने उसकी सोनोग्राफी की.