राजस्थान के रणथंभौर टाइगर रिजर्व से बाहर निकलकर एक टाइगर हाइवे पर आकर बैठ गया. हाइवे से गुजरने वाली गाडियों को रुकना पडा. पांच मिनट तक ये टाइगर गाडियों के आगे बैठा रहा और सब लोग उसके हटने का इंतजार करते रहे. गाडियों में बैठे लोग सांसे थामे बाघ की उछल कूद देखते रहे. मुख्य सड़क पर कुछ समय बैठने के बाद बाघ वापस जंगल में चला गया. देखें वीडियो.
A full grown tiger was spotted resting in the middle of the road. The eyewitnesses held their breaths into their vehicles and made a video of the tiger resting in the middle of the road near Ranthambore Tiger Reserve of Rajasthan.