मध्य प्रदेश के सीहोर में एक माफिया पर प्रशासन और पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने उसकी निर्माणाधीन तीन मंजिला बिल्डिंग को विस्फोटक से गिरवा दिया. भोपाल नाका क्षेत्र में बन रही यह बिल्डिंग कुंदन लूनिया नाम की है. कुंदन पर 36 अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं और उसने इस बिल्डिंग को अवैध रूप से शासकिय जमीन पर कब्जा करके इस इमारत को बनवाया था. इस कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप मच गया है. वहीं एडिशनल एसपी समीर यादव के मुताबिक, प्रशासन ने एक दर्जन से अधिक स्थानों को चिन्हित किया है, जिन पर कार्रवाई की जाएगी. वीडियो देखें.