scorecardresearch
 
Advertisement

यूपी के सीएम आवास समेत 50 अन्य जगहों को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा हुई सख्त

यूपी के सीएम आवास समेत 50 अन्य जगहों को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा हुई सख्त

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. यूपी में कॉल सेंटर पर मुख्यमंत्री आवास और कई दूसरी अहम जगहों को बम से उड़ाने की धमकी का मैसेज आया. यूपी पुलिस की इमरजेंसी सर्विस नंबर 112 के व्हाट्सएप नंबर पर एक मैसेज भेज कर योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में 50 अलग-अलग जगहों पर धमाका करने की धमकी दी गई है. मैसेज में लिखा है कि हम पूरी यूपी में धमाके करेंगे और सरकार देखती रह जाएगी. इस धमकी भरे मैसेज के बाद मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. डॉग स्क्वाड से चेकिंग हुई है और मुख्यमंत्री आवास के अगल-बगल के वीआईपी इलाके में भी सघन चेकिंग शुरू हो गई है. देखिए ये वीडियो.

The Uttar Pradesh police received a message on its helpline number threatening to blow up Chief Minister residence and 50 other places in the state. Security arrangements were beefed up in and around the chief minister official residence, 5, Kalidas Marg in Lucknow after the receipt of the threat message, said officials. Watch video.

Advertisement
Advertisement