चोरों को अब पता चल गया है कि एटीएम के सीसीटीवी कैमरे के सामने से मशीन से नोट उड़ाना मुश्किल है. इस बार एक चोर चोरी करने से पहले कैमरे को चकमा देने के लिए औरत के लिबास में एटीएम में दाखिल हुआ. फिर पत्थर मार-मारकर चोर ने सीसीटीवी कैमरा को तोड़ डाला. इस शातिर चोर की करतूतें इंदौर के एक एटीएम की हैं.