24 साल पहले जिस कमला रत्नम को दक्षिण भारत की पहली 'टेस्ट ट्यूब बेबी' बनने का सौभाग्य मिला था, वह अब खुद मां बन गई हैं. ऐसा भारत में पहली बार हुआ है. संयोग देखिए, कमला रत्नम को उसी डॉक्टर की देख-रेख में मां बनने का सुख मिला, जिसने कमला के माता-पिता को टेस्ट ट्यूब तकनीक के जरिए संतान का सुख दिया था.