सरहद के उस पार से आतंकियों की खतरनाक आहट सुनाई पड़ रही है. खुफिया सूत्रों को खबर मिली है कि 26 जनवरी से पहले आतंकी हर हाल में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. यह खतरा काफी करीब भी है क्योंकि जम्मू के करीब आरएसपुरा सेक्टर में 19 जगहों पर सीमा पर लगी कंटीली बाड़ टूटी हुई मिली है.