आतंकवादी मौलाना मसूद अजहर पर यूएन बैन लगाने की भारत की कोशिशों पर चीनी अड़ंगे को लेकर विदेश मंत्रालय ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि चीनी अड़ंगे का मतलब ये नहीं है कि सब कुछ खत्म हो गया. आतंकवाद के खिलाफ भारत संकल्पबद्ध है और आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी.