बात बापू के मन में थी, बात हमारे-आपके सबके मन में थी. आखिर किसे गंदगी से प्यार होगा. लेकिन सवाल यह था कि पहल कौन करे? गांधी जयंती पर जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद झाड़ू लेकर सड़क पर उतरे तो जैसे आंदोलन की शुरुआत हो गई. पीएम ने इस आंदोलन के लिए 9 सिपाही भी चुने.